Visitors have accessed this post 461 times.

हाथरस : पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने हाथरस जंक्शन के गांव हाजीपुर में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल योजना का शुभारम्भ किया,पूर्व सांसद के हाजीपुर पहुंचने पर ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया|
उक्त परियोजना की लागत आठ करोड़ रूपए हैं, तथा इससे पांच ग्राम पंचायतो के सभी नगले व माजरो को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध हो पायेगा इन ग्राम पंचायतो में मिडावली,भधामई, बघराया,पुन्नेर,हाजीपुर शामिल हैं|
क्षेत्रीय गावो में खारे तथा ख़राब पानी की समस्या लम्बे समय से चली आ रही हैं तथा पूर्व सांसद द्वारा अपने संसदीय कार्यकाल में उक्त समस्या को लेकर विभिन्न स्तरों पर पत्राचार भी किया गया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथरस आगमन के समय भी उनके समक्ष इस समस्या को उठाया था |परियोजना से जुड़े हुए अधिकारियो ने बताया कि परियोजना को पूर्ण करने की समयावधि एक वर्ष हैं परन्तु इसे जून – जुलाई तक पूर्ण कर लिया जाएगा|
इस परियोजना के प्रारम्भ होने से ग्रामीणों में क्षेत्रीय ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल हैं तथा क्षेत्रीय जनता की वर्षो पुरानी मांग पूरी पूरी हो रही हैं |
कार्यक्रम में उपस्थित लोगो में भाजपा जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद सेंगर, ग्राम प्रधान भुवेंद्र सेंगर, हेमंत सेंगर, यतेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह,लेखपाल छेदीलाल, जान मोहमद्द, रफीक मोहमद्द, अशोक कुमार बाल्मीकि, धर्मपाल कश्यप, राकेश, जुगेंद्र, कृष्ण पाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे|