Visitors have accessed this post 562 times.
गाजियाबाद। हिन्द कॉलोनी में शहर विधायक एवं राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने 10 एचपी के पानी के पम्प का उद्घाटन किया। हिन्द कॉलोनी में पानी की पाइपलाइन ना होने के वजह से क्षेत्रवासियों को पीने के पानी के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासियों को पीने के लिए पानी हेडपंप से भर कर या खरीद कर लाना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र के लोगों के साथ मंत्री निवास पर पहुंचे थे अतुल गर्ग ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल 10 एचपी के पम्प को लगाने के निर्देश दिए आज इस पम्प के उद्घाटन के अवसर पर अतुल गर्ग ने कहा हमें सरकार चुनते समय अपना अस्थाई फायदा ना देखते हुए क्षेत्र के विकास और अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए इस 10 एचपी के पम्प से कॉलोनी में साफ और मीठा पानी मिलेगा जिससे प्रत्येक व्यक्ति को लाभ होगा। उन्होंने केंद्र सरकार की योजना के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए क्षेत्रवासियों को कहा।
इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी वाले, पार्षद आचार्य रजनीश चौधरी, अभिषेक चौधरी, संदीप प्रसाद, तेन सिंह कसाना, जितेंद्र यादव, मंगल सिंह, दीपक गुप्ता, वीरू, प्रेम कुमार, राजू कामत, विनोद रावत, लाले, रामनरेश, प्रमोद कामत, चुमन यादव, हरिप्रसाद, रामआसरे यादव, तनुज गुप्ता, रानी देवी, सीता देवी कुशवाहा, उर्मिला गुप्ता, सविता शर्मा, दिव्यांशु गुप्ता, सुनील कुमार एवं नीरज गोयल सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
INPUT – MANOJ BHATNAGAR