Visitors have accessed this post 719 times.
बुलंदशहर : बसपा को बड़ा झटका हाजी यूनुस और जिलाध्यक्ष ने सैकड़ो समर्थकों के साथ बसपा छोड़ी , ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस गाजी बसपा छोड़ हुए रालोद में शामिल , दिल्ली में जयन्त चौधरी ने कराई पार्टी जॉइन , पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम गाजी के भाई है हाजी यूनुस , दो बार से ब्लॉक प्रमुख सदर पद पर है लगातार काबिज , जाट मुस्लिम समीकरण बिगाड़ सकते है भाजपा का गणित ।