Visitors have accessed this post 545 times.
पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में “यातायात माह नवम्बर 2021” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज दिनांक 29.11.2021 को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सहायक संभागीय अधिकारी, रमेश कुमार चौबे व प्रभारी यातायात खीरी, निर्मलजीत यादव द्वारा द्वारा संयुक्त रुप से जागरूकता अभियान के अंतर्गत इंडेन बॉटलिंग प्लांट जनपद खीरी में करीब 100 चालक/परिचालक को पैम्पलेट देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान चालक/परिचालकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि आये दिन सड़क हादसे होते हैं, जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। इसी क्रम में बताया गया कि इंडियन ऑयल गैस अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण विशेष सतर्कता पूर्वक वाहन चलाने चाहिए एवं वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। इसी तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी में रिफ्लेक्टर टेप लगवाया गया जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी एवं यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलेगी।
INPUT – बलवीर सिंह चौहान
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप