Visitors have accessed this post 693 times.

हाथरस : जलेसर रोड भानु प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा एवं गजेन्द्र सिंह सेंगर शक्ति केंद्र संयोजक के नेतृत्व में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगाया जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह मण्डल ने की, मुख्य अतिथि डौली माहौर ब्रज क्षेत्र मंत्री रही, कैंप में मिस्ड कॉल कराकर भाजपा के नए 115 सदस्य बनाए , इस अभियान में भाजपा सरकार की जन कल्याण करी योजनाओं से लोगो को अवगत कराया , जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया और 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार लाने का संकल्प लिया, कैंप में मुख्य रूप महेश चंद , मण्डल महामंत्री अल्प संख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुबीन खान, किसन प्रसाद ,दिनेश सेंगर, फतेह सिंह ,ललिता सेंगर आदि रहे ।