Visitors have accessed this post 346 times.
हसायन : पुरदिल नगर क्षेत्र में व्याप्त संचारी रोगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रविवार की दोपहर सिकंदराराऊ पुरदिल नगर के बाईपास रोड पर स्थित के के जी हेल्थ केयर हॉस्पिटल पर एसीएमओ डा नरेश कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार सुशील कुमार सिकंदराराऊ और हसायन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरके वर्मा के साथ स्वास्थ विभाग की टीम ने छापा मारा जहां एक ही बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर व चिकित्सालय चल रहा था। जहां मालिक व कोई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान पर नही मिला। वहाॅ डॉ विष्णु दयाल चिकित्सालय चलाते हुए मिले। जिनसे चिकित्सालय चलाने संबंधी दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके ।
डा आरके वर्मा की टीम ने उक्त चिकित्सालय को सीज कर दिया ।
डॉक्टर आर के वर्मा प्रभारी चिकित्साअधिकारी हसायन ने बताया है। कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बा मे भॄमण करते हुए अन्य झोलाछाप चिकित्सको के यहाॅ भी गये। किन्तु अधिकांश चिकित्सक अपनी दुकाने बन्द कर भाग गये।
जिनमे डा अंशुल कुमार सोनी आदि को नोटिस जारी किये है।
छापेमारी कार्रवाई को लेकर डॉक्टरों में हड़कंप मच गया।
चिकित्सा प्रभारी के अनुसार उक्त अभियान झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ जारी रहेगा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप