Visitors have accessed this post 289 times.
हाथरस : भारत विकास परिषद “वनिता” शाखा हाथरस द्वारा नवदुर्गा में चिंताहरण मंदिर में माता रानी का श्रृंगार व चुनरी महोत्सव, भजन-कीर्तन, फूलबंगला व प्रसादी वितरण किया गया। सभी सखियों ने जय माता दी के उद्घोष के साथ माता रानी की चुनरियों द्वारा परिक्रमा दी और सर्वप्रथम मैया को चूनर भेंटकर फिर प्रसाद स्वरूप चुनरियां ग्रहण कीं। माता के दरबार में ढोलक मंजीरों की थाप पर भजनों और लांगुरिया पर सभी सखियों ने नृत्य किया।
इस अवसर पर वनिता शाखा की अध्यक्ष एकता अग्रवाल, सचिव अनीता मदनावत, गीता बंसल, रेनू अरोरा, प्रमिला गौड़, मुक्ता गर्ग, आशू वशिष्ठ, सविता अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, प्रिया गर्ग, कविता टालीवाल, चिंकी गर्ग, खुशबू गौड़, दीपा गर्ग, दीप्ति अग्रवाल, पल्लवी गर्ग, अंजना गर्ग, अनुराधा प्लावत, सुनीता गर्ग, सीमा अग्रवाल, रीमा आदि उपस्थित रहे।
Bureau report
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप