Visitors have accessed this post 391 times.

जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न, 111 शिकायतें जनता की की गई दर्ज, 18 का मौके पर किया गया निस्तारण।

उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अदिति सिंह के द्वारा गढ़मुक्तेश्वर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को सुना गया। यहां पर कुल 45 शिकायतें दर्ज हुई और जिलाधिकारी के द्वारा 12 शिकायतों का निस्तारण जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अदिति सिंह ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण करने के संबंध में सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः समस्त अधिकारी गण संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों को बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर उनके निस्तारण की कार्रवाई करें। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि अधिकारियों के द्वारा जिन शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा संबंधित रिपोर्ट में शिकायत कर्ता के हस्ताक्षर भी कराए जाएं। उसके उपरांत ही संबंधित रिपोर्ट तहसील में उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में जो अधिकारी अनुपस्थित पाए जाएंगे उनके विरूद्ध कठोरतम विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने उप जिलाधिकारी से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में मौके पर जाकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सरकार के द्वारा भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की गुणवत्ता के संबंध में शासन स्तर पर जांच की जा रही है। यदि किसी शिकायत में निस्तारण के दौरान लापरवाही बरती जाएगी तो इस संबंध में संबंधित अधिकारी को दोषी मानते हुए उसके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अतः सभी अधिकारी गण संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को पूर्ण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। गढ़मुक्तेश्वर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजवीर सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए शशी कांत त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, उप जिलाधिकारी ज्योति राय, तहसीलदार मनोज कुमार सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न हुआ। जिसमें 34 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई और चार शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। इसी प्रकार धौलाना तहसील में उप जिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया और संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 32 शिकायतें दर्ज हुई दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर करा दिया गया

INPUT –  हापुड़ प्रमोद