Visitors have accessed this post 372 times.

जिला अधिकारी हापुड़ अदिति सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं कच्ची शराब पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग निरंतर रूप से चला रहा है विशेष सघन चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी हापुड़ अदिति सिंह  के द्वारा दिये आदेशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी  महेंद्र नाथ सिंह के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक विकास चौधरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ दिनेश कुमार(प्र०आ०सि०),मो०मुज्जमिल(आ०सि०),रविन्द्र सिंह(आ०सि०) व पुलिस के सहयोग से मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर मोहल्ला रजनि विहार थाना पिलखुवा क्षेत्र से बबिता पत्नी सतीश व आरती पुत्री सतीश को 16 बोतल व 48 पौव्वे (इम्पेक्ट व्हिस्की जो हरियाणा प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य है) के साथ गिरफ्तार किया व आबकारी अधिनियम की धारा 63 के तहत कार्यवाही कर दोनो को जेल भेजा गया
INPUT – प्रमोद शर्मा