Visitors have accessed this post 462 times.
जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर जनपद का आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं कच्ची शराब की रोकथाम के लिए लगातार अभियान संचालित कर रहा है। इस क्रम में विगत दिवस देर शाम हापुड़ सिटी दविश टीम को मुखबिर की सूचना पर ग्राम असौड़ा, चमरी,भीमनगर हापुड़ में दविश के दौरान एक स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल संख्या UP 37 H 7712 में एक व्यकित 95 पव्वा क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का अबैध विदेशी शराब के साथ (1) जितेंद्र पुत्र रुमाल सिंह निवासी सरूरपुर थाना गढ़ हापुड़ मोके पर गिरफ्तार किया व एक अभियुक्त फरार हो गया फरार अभियुक्त ग्राम असौड़ा में फारुख पुत्र जुम्मा फरार के घर से एक कट्टे में कुल 37 पव्वा क्रेजी रोमियो विस्की अरुणाचल मार्का बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना हापुड़ देहात में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान निरंतर रूप से जनपद में जारी है और कहीं पर भी कच्ची शराब एवं अवैध शराब की बिक्री की जानकारी मिलने पर इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
INPUT – प्रमोद शर्मा