Visitors have accessed this post 527 times.

विजयनगर क्षेत्र में सरकारी रास्ते पर लग रहा है। स्मरसेबिल कुछ दिन पूर्व में शिकायत के बाद पुलिस द्वारा कार्य बंद करा दिया गया था। लेकिन अब फिर से उसे लगाने की तैयारी की जा रही है। सम्रसेबिल मकान न0 बी-83 सेक्टर 11 विजयनगर गाजियाबाद में लगाया जा रहा है। और ये अवैध सम्रसेबिल लगवाने वालो का दावा है कि हम नगर निगम गाजियाबाद से परमिशन लेकर आये है। जब नगर निगम गाजियाबाद में नगर आयुक्त सी0 पी0 सिंह से इस सम्बंध में बात की गई तो उन्होंने कहा इस तरीके की कोई परमिशन नही दी जाती, बाकी आप जलकल विभाग से बात करें जब जलकल विभाग के जी,एम साहब को फ़ोन किया गया तो उनका फ़ोन बन्द था, अब ऐसे में सवाल ये उठता है की आखिर रोड़ पर स्मरसेबिल बोरिंग करने का परमिशन किसने और किस नियम के तहत दी है,और बड़ा सवाल तो यह है। कि जब इस विषय ने जोनल प्रभारी सरिता सिंह से बात की गई तो उन्हने खुद जाकर हो रहे सम्रसेबिल के कार्य को रुकवाया, लेकिन सम्रसेबिल का कार्य नहीं रुका, ये निगम के अधिकारियो को चुनोती साबित होती दिख रही है। कई अवैध सम्रसेबिल क्षेत्र में लग रहे है। परन्तु निगम बोना साबित नजर आ रहा है

INPUT – manoj bhatnagar