Visitors have accessed this post 722 times.
हाथरस – सेल्फी का चलना जब से शरू हुआ है शेल्फ़ी ने देश दुनिया में कई पैमानों को बदल दिया है. सेल्फी अब एक शौक नहीं, वल्कि जुनून बन गया है सोशल मीडिया पर जिसकी जितनी आकर्षक और लीक से हटकर सेल्फी होगी, उसे उतने ही ज्यादा लाइक व कमेंट मिलते है सेल्फी के दीवाने अब ज्यादा से ज्यादा लाइक्स बटोरने की होड़ में रहते है और कोई भी जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते है यह तस्वीर मुरसान के करवन नदी के पुल के पास की है मुरसान कस्बा का रहने वाले व्यक्ति ने इन्हें अपने फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट कर दिया मगर उन्हें कहा पता है हमारी जरा सी लापरवाही से जान भी जा सकती हैं|
यह भी देखे : दूध की मलाई से कैसे निकाले मक्खन एवं मक्खन से घी
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp