Visitors have accessed this post 449 times.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने तुलसीपुर ब्लॉक के रामगढ़ मैटहवा गांव का दौरा किया गांव में काम कर रही मेडिकल टीम के कार्यों का निरीक्षण किया।कुछ दिन पूर्व मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर परिवार के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त किया,परिवार में अभी भी दो बच्चे बीमार मिले, उन बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करने हेतु अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर डॉ सुमन्त सिंह चौहान को निर्देशित किया।रामगढ़ मैटहवा गांव की आबादी लगभग 5000 की है,जोकि तीन पुरवों रामगढ़िया, मैटहवा व हजजी पुरवा में आबाद है मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान तुलाराम यादव ने बताया कि इस ग्राम सभा में कुल 15 इंडिया मार्का हैंडपंप लगे है जिसमें से कुल चार इंडिया मार्का हैंडपम्प क्रियाशील है , साथ ही ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि लगभग सभी घरों में उथले हैंडपम्प लगे है जिनका इस्तेमाल लोगों द्वारा किया जाता है।ग्राम प्रधान तुलाराम यादव ने बताया कि बाढ़ के कारण गांव में बने अधिकांश शौचालय अनुपयोगी हो गए हैं, जिसके कारण लोग खुले में शौच करते है।जगह जगह जलभराव के कारण मच्छरों के पनपने व अन्य संक्रामक बीमारियों के होने की संभावना ग्राम प्रधान द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने बताया कि दूषित पानी के पीने से व खुले में शौच जाने से संक्रामक बीमारियों के फैलने की प्रबल संभावना रहती है।इस लिये ग्रामवासियों को दूषित पानी नही पीना चाहिए तथा खुले में शौच जाने से बचना चाहिए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ सुशील कुमार ने मौके पर उपस्थित आशा बड़का को निर्देश दिया कि वह प्रत्येक घर का नियमित रूप भ्रमण कर बुखार व उल्टी दस्त के मरीजों की निगरानी करें, यदि कोई बुखार, उल्टी दस्त का मिले तो तत्काल उसकी सूचना ब्लॉक कन्ट्रोल रूम को दें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अतुल कुमार सिंघल व जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा भी उपस्थित रहे।

INPUT – मोहम्मद असलम खान

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE