Visitors have accessed this post 479 times.
बलरामपुर : पिकप में सवार 16 में एक कि मौत बाकी घायल गम्भीर को भेजा गया जिला अस्पताल जनपद में गौ वँशो का आतंक कोई नई बात नही है आये दिन छुट्टा गौवंश दुर्घटनाओं का पर्याय बनते नजर आते है जबकि दावा तो काफी कुछ मौजूदा सरकार के द्वारा किया जा रहा है और क्षेत्र में कई गौ शालाओ का संचालन भी किया जा रहा है ।फिर भी क्षेत्र में छुट्टा गौ वँशो का आतंक कम होता नही दिख रहा ।
इसी क्रम में आज फिर एक घटना उस समय हुई जब मछली विक्रेताओं की पिकप गैसड़ी बाजार मछली बेंच कर वापस आरही थी कि अचानक बौद्ध परिपथ एन एच730 पर निकट चैपुरवा गाव के अचानक एक गाय के आ जाने से पिकप जिसका नम्बर up 31/LN5251 है अपना संतुलन खो कर बगल गड्ढे में जाकर पलट गई जिसमें सवार सभी लोगो के घायल हो गए है सूचना पर पहुची पुलिस टीम और उपस्थित ग्रामीणों के मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया जिसमें चिकित्सको के अनुसार एक कि मौके पर मृत हो चुकी है और बाकी 2 गम्भीर अवस्था मे थे जिन्हें प्रथम उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेजा गया बाकी घायलों का इलाज तुलसीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जारहा है।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप