Visitors have accessed this post 554 times.
सासनी में निस्वार्थ सेवा संस्थान हाथरस द्वारा सासनी स्थित सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में टॉय रूम के लिए छोटे-छोटे बच्चों को खेलकूद का सामान उपहार स्वरूप दिया गया। खेलकूद की सामग्री को देखकर बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान थी उसकी तुलना लाखों-करोड़ों से भी नहीं की जा सकती है। बच्चों की आंखों में एक अलग ही चमक देखने को मिली, खेलकूद सामग्री में 2 छोटे कैरम बोर्ड,2 बड़े कैरम बोर्ड, लूडो, चेस, सांप सीडी, दो बैडमिंटन के सेट, दो क्रिकेट बैट, 24 बॉल, दो कूदने वाली रस्सी, दो उड़न तश्तरी, दो बड़ी बास्केटबॉल, 4 छोटी फुटबॉल, इत्यादि सामग्री बच्चों के पर उनके लिए भेंट स्वरूप दी गई। अध्यक्ष सुनील अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया कि डा. राजीव अग्रवाल जी जो इस विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, सदा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तैयार रहते हैं और लगातार मेहनत कर रहे हैं, इन्हीं के द्वारा निस्वार्थ सेवा संस्थान से आग्रह किया गया था इस खेलकूद की सामग्री के लिए, संस्था ने पूरे स्कूल का मुआयना किया और पाया कि बच्चों को वास्तव में जरूरत थी। साथ ही अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बच्चों से वादा भी किया आगे भी बच्चों की जरूरत के हिसाब से वे लगातार इन सबके लिए ऐसे ही कार्यक्रम करते रहेंगे। प्रधानाचार्य डा.राजीव अग्रवाल जी ने पूरी संस्था को दिल से धन्यवाद दिया एवं संस्था के पदाधिकारियों को स्नेह स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया।
INPUT – Dev Prakash Dev
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप