Visitors have accessed this post 405 times.
जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश पर कच्ची शराब एवं अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए आज फिर चलाया गया बड़ा अभियान। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की कार्यवाही। देखें आबकारी विभाग की रिपोर्ट👇
उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश, क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह एवं उनके सहयोगी अधिकारियों द्वारा आज संयुक्त रूप से जनपद में कच्ची शराब पर अंकुश लगाने तथा अवैध शराब की बिक्री को रोकने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया। जिसके अंतर्गत हापुड़ सिटी दविश आज दिनांक 19- 09- 2018 को मुखबिर की सूचना पर मु0 चमरी मु0 भीमनगर हापुड़ में दविश के दौरान एक डिस्कवर मोटरसाइकिल संख्या u p 14 as 9556 एवं दो व्यकित 80 पव्वा क्रेजी रोमियो अरुणाचल मार्का एवम 03 बोतल मैकड़बल विस्की हरियाणा मार्का अबैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार तथा मो भीमनगर में एक व्यकित दविश टीम को देख कर मोके से फरार हो गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता। (1) सुशील पुत्र खड़क सिंह निवासी मोहल्ला चमरी थाना हापुड़ कोतवाली जिला हापुड़ (2 ) आकाश पुत्र ताराचंद निवासी चमरी कोतवाली हापुड़ मोके पर गिरफ्तार
एवम
फरार अभियुक्त का नाम व पता (3) मु0 भीमनगर में मोनू पुत्र राजू फरार के घर से एक कट्टे में कुल 47 पव्वा टॉम केट विस्की अरुणाचल मार्का बरामद। गिरफ्तार अभियुक्तो के विरूद्ध धारा 63/72 आबकारी अधिनियम एवम 420 ipc के अंतर्गत थाना हापुड़ कोतवाली में मुकदमा पंजिकर्त कर जेल भेजा गया। ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अदिति सिंह के द्वारा आबकारी विभाग को निर्देशित किया गया है कि जनपद में किसी भी स्तर पर कच्ची शराब न बनाई जाए और कहीं पर भी अवैध शराब की बिक्री संभव ना हो इसके लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों का सहयोग प्राप्त करते हुए लगातार संयुक्त अभियान संचालित किया जाए, ताकि कच्ची शराब एवं अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रुप से जनपद में अंकुश लग सके। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है और पूरे जनपद में आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और जो अपराधी शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पाए जाएंगे उनके विरूद्घ आबकारी एक्ट एवं आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई जिला प्रशासन की ओर से की जाएगी
INPUT – PRAMOD SHARMA