Visitors have accessed this post 486 times.
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान को DPS पब्लिक स्कूल पलीता लगा रहा है अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी स्कूल प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है
यू तो हापुड़ का DPS पब्लिक स्कूल अनेकों बार कोई ना कोई विवादों में रहा है लेकिन अब केंद्र द्वारा संचालित स्वच्छ भारत अभियान की भी उसने धज्जियां उड़ा दी ताजा मामला स्कूल के बराबर में स्थित प्लांट जोकि नितिन शर्मा का है से जुड़ा हुआ है जिनका DPS स्कूल के बराबर में एक प्लॉट स्थित है जहां पर DPS स्कूल के द्वारा प्रतिदिन स्कूल में एकत्रित कूड़ा डंपिंग ग्राउंड समझ कर डाल दिया जाता है अनेकों बार शिकायत करने के पश्चात कोई सुनवाई आज तक DPS पब्लिक स्कूल ने प्रभाव में नहीं लाई है अपने ही प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड बनता देख नितिन शर्मा ने इसकी शिकायत प्रीत विहार स्थित HPDA के जे ई से की लेकिन HPDA कोई कार्यवाही तो दूर कानो में रुई लगाए बैठा है स्कूल ने प्लॉट व सड़कों को डंपिंग ग्राउंड बना कर रख दिया है
[19/09, 1:57 PM] Pramod Sharma: एक तरफ जनपद हापुड़ स्वच्छ भारत अभियान में प्रथम स्थान पाने के लिए अग्रसर है वहीं कुछ असामाजिक संस्थाएं व तत्व स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे हैं ऐसा ही एक उदाहरण जनपद हापुड़ के नेशनल हाईवे 09 पर स्थित हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का सामने आ रहा है जोकि स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रहा है बल्कि मख़ौल भी बना रहा है अब देखना होगा कि जिला प्रशासन स्वछता की तरफ कब तक ध्यान देकर दिल्ली पब्लिक स्कूल पर क्या कार्यवाही अमल में लाता है वही जनपद हापुड़ में भी जगह जगह डंपिंग ग्राउंड सफाई कर्मचारियों द्वारा बना दिए गए हैं जैसे कि बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के बराबर में महेशपूरी को जाने वाले रास्ते पर फ्रीगंज रोड पर डंपिंग ग्राउंड नगरपालिका के सामने डंपिंग ग्राउंड शहर की अति व्यस्ततम रेलवे रोड पर भी डंपिंग ग्राउंड बनाया गया है जिस से आम नागरिकों को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है लेकिन सुनवाई के नाम पर प्रशासन अपने कान बंद कर लेता है सफाई कर्मियों से कूड़ा ना डालने के लिए जो भी नागरिक आवाज उठाते हैं उनकी आवाज दबंगई दिखाते हुए दबा दी जाती है यहां तक की सफाई कर्मी नागरिकों से अभद्र व्यवहार के साथ साथ मरने मारने को उतारू हो जाते हैं व हाथापाई भी करने से गुरेज नहीं करते ऐसे में आम नागरिकों का सांस लेना भी दुर्बर हो रहा है मुख्य सफाई निरीक्षक राजेश कुमार यादव का कहना है कि सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान चलाया जाएगा किसी को भी पर्सनल प्रॉपर्टी को डंपिंग ग्राउंड नहीं बनाने दिया जाएगा ऐसा करने वाले सभी संस्थान व कर्मी को दोषी पाए जाने पर सख्त से सख्त सजा व जुर्माना वसूला जाएगा
INPUT – PRAMOD SHARMA