Visitors have accessed this post 470 times.

 

हाथरस जक्शन : समाजपार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव स्व. ओमप्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान के सपा के प्रदेशीय स्तरीय साइकिल यात्रा के दौरान सिकन्दराराऊ में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के निकटवर्ती गाँव न.खुशाली में सपा कार्यकर्ता सुनहरी लाल बघेल के आवास पर शोक सभा आयोजित कर लोगों ने सपा नेता को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की ।इस अवसर पर सपा कार्यकताओं ने ओमप्रकाश बघेल उर्फ पप्पू पहलवान के जीवन प्रकाश डालते हुए कहा कि पप्पू पहलवान सपा के निष्ठावान कार्यकर्ता थे उन्होंने सदैव पार्टी को मजबूत करने का काम किया । विश्ववत सूत्रों के अनुसार 2022 के चुनाव में सिकन्दराराऊ विधान सभा से उनका टिकट मिलना तय था । इस अवसर पर कवि/लेखक शिव कुमार दीपक ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा- पहलवान जी ने अपना जीवन राजनीति में होम कर दिया और सपा की साईकिल यात्रा के दौरान जीवन की यात्रा हमेशा के लिए रुक गई , सपा नेतृत्व को स्व. पप्पू पहलवान जी के बड़े बेटे प्रवीन बघेल को सिकन्दराराऊ से 2022 का टिकट देना चाहिए, यही सपा सिपाही को सच्ची श्रद्धाजंलि होगी ।शोक सभा में रामनिवास बाबूजी, जे.पी.धनगर, महेंद्र सिंह धनगर (जिलाध्यक्ष- राष्ट्रीय लोकदल अनुसूचित मोर्चा), वकील साहब, गौरी शंकर बघेल, हरचरन पहलवान, शेर सिंह नेताजी, मुस्ताक खाँ, बंटी खाँ, होडल सिंह, विजेंद्र सिंह, ऋषि बघेल, दिनेश बघेल प्रधान सितरोली, सतीश बघेल प्रधान मझोला, लाल सिंह प्रधान लाखनूँ, अमित अगिनहोत्री, डॉ. रोशन लाल, चरन सिंह, लालता प्रसाद, होती लाल, डॉ. मुकंदी लाल, चंद्रपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन कवि शिव कुमार दीपक ने किया ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave