Visitors have accessed this post 670 times.
दिल्ली : मनीष कुमार वर्मा ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक निर्देशक के रूप अलग ही पहचान बना ली है । बहुत जल्द वो कमला प्रोडक्शन हाउस से बनने जा रही फिल्म ” पिया की मैहदी ” का निर्देशन करने जा रहे है । दोस्तों फ़िल्म समाज का आईना होती है । समाज मे बदलाव व लोगों को जागरूक करने के लिए किसी न किसी से हम प्रेरणा लेते है । समाज मे स्त्रीयों के साथ शोषण बहुत पुराने समय से चलता चला आ रहा है । बॉलीवूड फ़िल्म लेखक एवं निर्देशक मनीष कुमार वर्मा सिनेमा के माध्यम से हम अपने आने वाली पीढ़ी को ये संदेश दे रहे है कि कोई भी ब्यक्ति किसी निर्बल स्त्री का शोषण न करे या किसी विशेष समुदाय को न शताये इसी पर , हमारे समाज मे लोभ या लालच की वजह से आस पास क्राइम होता आ रहा है जिसमे निर्बल ब्यक्ति या स्त्री को दबाया जाता रहा है इसी आधारित हम ” ब्लैक डायरी ” वेब सीरीज आपके सामने लेकर आ रहे है । इस वेब सीरीज का लेखन का कार्य बॉलीवुड अदाकारा अराधना सचान ने किया है इसके साथ साथ वो मुख्य भूमिका में , इस वेब सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग के साथ नजर आएंगी । अक्सर अराधना सचान समाज मे स्त्री पर हो रहे शोषण और अत्याचार पर अपनी कलम के माध्यम से समाज मे संदेश देंना चाहती है इससे पहले वो मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ” एक थी कजरी ” में मुख्य भूमिका किरदार के साथ वेब सीरीज को बड़े रोचक तरीके से लिख चुकी है अभी फिलहाल उसका पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी । उन्होंने ज्यादातर सामाजिक फ़िल्म बनाकर समाज के लोगों को जागरूक किया । उत्तर प्रदेश सरकार के लिए भी उन्होंने कई फिल्मे बनाई है उन्होंने सिनेमा के माध्यम से समाज मे चल रहे है कुरीतियों को आइना दिखाने का काम किया है । मनीष कुमार वर्मा के लेखन और निर्देशन में बनी एक हॉरर वेब फिल्म जिसका नाम है ” कमाक्षी ” । यह वेब सीरीज उनके खुदके प्रोडक्शन हाउस एम . के . वी आर्ट्स फ़िल्म के बैनर तले बनी है इस वेब सीरीज के शूटिंग के कुछ दृश्य रह गए है जिनका फिल्माकंन लखनऊ में जल्द किया जाएगा । यह वेब सीरीज इंटरनेशनल ओटीटी प्लेट फॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज की जाएगी । भूतप्रेत की रोचक कहानियों पर फ़िल्म हमेशा से हमारा बॉलीवुड सिनेमा या तमिल सिनेमा इत्यादि सिनेमा फ़िल्म बनाते आये है । होरर फ़िल्म देखने के लिए लोगो की एक अलग ही उत्सुकता होती है लेखक / निर्देशक मनीष कुमार वर्मा की इस वेब सीरीज में एक थ्रिलर के साथ साथ कॉमेडी , ड्रामा भी देखने को मिलेगा । पहले की हॉरर फ़िल्म के अपेक्षा हम हॉरर फिल्म वेब सिरीज़ में कुछ अच्छा करने का प्रयास करने जा रहे हैं इस कहानी में हमने सामाजिक मुद्दे भी दिखाए है जो कि समाज मे एक संदेश देंगे । इस कोरोना महामारी में सभी परेशान चल रहे है कोरोना महामारी से बचने व लोगों को जागरूक करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कोविड19 जनपहल प्रतियोगिता पूरे उत्तर प्रदेश कराई जिसमे मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ” बाबा चट पटी ” जिसका कांसेप्ट फ़िल्म अभिनेत्री अराधना सचान ने दिया । इस फ़िल्म को पूरे प्रदेश में सरवोच्च स्थान प्राप्त किया जिन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मनीष कुमार वर्मा को सम्मानित राशी प्रदान की गई । सब कुछ ठीक होने पर मेरे निर्देशन में बनी हिंदी फीचर फ़िल्म ” बॉस क्लाइमेक्स अभी बाकी है ” थिअटर खुलने पर पूरे भारत मे रिलीज की जाएगी , यह फ़िल्म शिक्षा और भ्रष्टाचार पर आधारित है जो कि समाज मे लोगों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करेगी । अभी हाल ही में मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बना पंजाबी सांग ” दिलबर जानिए ” यूट्यूब पर धूम मचा रहा है उसके साथ साथ उनके निर्देशन में कई एल्बम रिलीज हुई है ” भाभी तेरी बहिना , थारा सु मोहब्बत , हाय म्हारी जानू राजस्थानी सांग इत्यादि । मनीष कुमार वर्मा इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान पर हाथरस के पूर्व जिला अधिकारी अमित कुमार जी के लिए ” शौचालय एक प्रतिज्ञा ” फ़िल्म बना चुके है यह फ़िल्म राज पंचायत विभाग हाथरस यूपी ने प्रोड्यूस की थी जो कि लोगों को गांव में साफ सफाई व शौचालय बनवाने के लिए लोगों को जागरूक करती है । इसके लिए हाथरस के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने निर्देशक मनीष कुमार को अपने कार्यालय पर उनको प्रस्तुति पत्र देकर संमानित किया था । तथा इसी फिल्म के लिए वो दिल्ली में external affairs मिनिस्ट्री केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के सिंह जी द्वारा सम्मानित किया गया । फ़िल्म निर्देशक मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में बनी कुछ टीवीसी advertisement ग्रीन टी असपोज नेचुरा भी Tv पर टेलेक्स्ट किये जायेंगे । इसके साथ 50 से ज्यादा लघु फ़िल्म अभी रिलीज की जाएंगी जिसका पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है । मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि जल्द वो अपने अगामी जिला सुल्तानपुर पर काम कर रहै है जो कि एक वेब सीरीज है । इसके साथ ही आई पी एस रागिनी फ़िल्म की तैयारी चल रही है । जिसकी शूटिंग लखनऊ और कानपुर में कई जाएगी ।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप