Visitors have accessed this post 402 times.
सासनी में सेंकड़ों की संख्या में आए बेरोजगार युवाओं ने सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कराए। जिसमें से 45 जवानों का चयन हुआ।जिला विकास अधिकारी के सौजन्य से हाथरस जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर रोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। भर्ती अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि एसआईएस सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड द्वारा आज मुरसान ब्लाक परिसर में शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा के बाद 247 अभ्यार्थियों में से 31 अभ्यार्थियों का सुरक्षा जवान पद के लिए चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को एक माह के प्रशिक्षण के उपरांत स्थाई नौकरी दी जाएगी, और चयनित जवानों की पोस्टिंग ऐतिहासिक धरोहर, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, बैंक, शॉपिंग मॉल और औद्योगिक क्षेत्रों में की जाएगी, जहां पर चयनित जवानों को 10000/- और सुपरवाइजर को ₹18000/- वेतन दिया जाएगा। साथ में ईएसआई, पीएफ, ग्रेजुएटी, पेंशन, मेडिकल, इंश्योरेंस इत्यादि सुविधाऐं भी दी जाऐंगी। अगला शिविर 4 अगस्त को सादाबाद में, 5 अगस्त को सहपऊ में,6 अगस्त को हसायन में, 7 अगस्त को सिकंदराराऊ और 9 अगस्त को हाथरस ब्लॉक परिसर में आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई-170 सेंटीमीटर, वजन -56 से 90 किलो ग्राम, सीना-80 से 85 सेंटीमीटर होना चाहिए।अभ्यर्थी जवान के लिए10वीं पास और सुपरवाइजर के लिए12वीं पास होना अनिवार्य है। जो बेरोजगार युवा सासनी में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं,वे अन्य ब्लॉकों में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप