Visitors have accessed this post 338 times.
हाथरस : उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की पी0एल0आई0 संख्या-4112/2018 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह-I, के द्वारा गठित समिति ने राजकीय महिला शरणालय, मथुरा का आॅनलाइन निरीक्षण राजेन्द्र सिंह-IV, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हाथरस, श्रीमती प्रतिभा सक्सैना, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) कोर्ट सं0-1, हाथरस, शिव कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते वर्चुअल माध्यम से किया गया। गठित समिति के अध्यक्ष, अपर जिला एंव सत्र न्यायाधीश एवं समस्त सदस्यों द्वारा राजकीय महिला शरणालय में निरूद्ध संवासिनियों से उनके रहने खाने-पीने, चिकित्सा एवं राजकीय महिला शरणालय की साफ-सफाई के सम्बन्ध में संवासिनियों से पूछताछ की गयी। संवासिनियों द्वारा अवगत कराया गया कि उनको खाना-पीना सही मिल रहा है। कोविड-19 के चलते उन्हें मास्क एवं सैनिटाईजर दिये गये हैं। समिति के अध्यक्ष द्वारा अधीक्षिका श्रीमती रेनूवाला से महिला संवासनियों के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी करते हुये अधीक्षिका को निर्देशित किया गया कि संवासिनियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करायें। महिला शरणालय की अधीक्षिक को राज्य सरकार एवं माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाईडलाइन का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया, तथा यह भी निर्देश दिये गये कि शारणालय की उचित साफ-सफाई एवं संवासिनियों के बीच उचित दूरी रखने के सम्बन्ध में भी निर्देश दिये गये। प्रतिभा सक्सैना, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो अधिनियम) कोर्ट सं0-1, हाथरस, शिव कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस द्वारा सभी निरूद्ध महिला संवासिनियों को जानकारी देते हुये बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते हुये सभी मास्क का प्रयोग करें, तथा सैनेटाईजर एंव साबुन से बार-बार हाथ साफ करते रहें, आपस में एक-दूसरे से सामाजिक दूरी रखें एंव अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। सभी गठित समिति के न्यायिक अधिकारीगण द्वारा संवासिनियों से बारी-बारी से वार्ता कर उनके रहन-सहन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE