Visitors have accessed this post 739 times.
हाथरस : न्याय की व्यवस्था पीड़ित के लिये की गई है। हमारे यहां वादकारी का हित सर्वोच्च है। जैसा कि बताया गया है कि अधिवक्ता परिषद उसी रास्ते पर कार्य कर रही है, सराहनीय है।
यह उद्गार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह प्रथम ने बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता परिषद के श्री दाऊजी महाराज सभागार में स्थापना दिवस के मौके पर व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र वर्मा एडवोकेट ने बताया कि आज ही के दिन 1992 में अधिवक्ता परिषद का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया था, परिषद अपने आयामों पर खरी उतर रही है। संरक्षक रामवीर सिंह दादू ने सोच से संस्कार और संस्कृति के अलावा कर्म सिद्धांत से जोड़ते हुए परिषद के तुलनात्मक अध्ययन की मार्मिकता बताई। कार्यक्रम को जिला प्रचारक धर्मेंद्र , अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार वीरेश कुमार श्रोती आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुढीर, राजेंद्र प्रसाद, राकेश बल्लभ वशिष्ठ आदि पांच अधिवक्ताओं शाल ओढ़ाकर व डीजे श्री सिंह को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव राजेंद्र वार्ष्णेय व मोहन पंडित ने संयुक्त रूप से किया जबकि मंच व्यवस्था में देवेश दीक्षित एडवोकेट व त्रलोकी शर्मा एडवोकेट का सहयोग रहा। इस मौके पर शासकीय अधिवक्ता सिविल प्रमोद कुमार शर्मा, क्राइम हरीओम शर्मा सहायक शासकीय अधिवक्ता टर्मेश सिंह, ललित कुमार उपमन्यु, नीलकमल कुलश्रेष्ठ के अलावा गिरीश रावत,रामेश्वर सिंह, योगाँश पाराशर, देवेश दीक्षित, ठा. कृष्णकांत, संजय दीक्षित, त्रिलोकी शर्मा, विश्वास बहादुर पुंढीर, दिनेश गौतम, श्रीकृष्ण अग्रवाल, लोधी मुकेश कुमार एडवोकेट आदि अधिवक्तागण मौजूद थे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप