Visitors have accessed this post 941 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना चंदपा पुलिस द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर करीब 08 वर्ष पूर्व थाना समोह जनपद बेगूसराय (बिहार) क्षेत्रांतर्गत अपने ही गांव के एक व्यक्ति की हत्या के मुकदमें में फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त हत्यारोपी बाबा का भेष बदलकर कई वर्षों से जनपद आगरा में रह रहा था तथा पिछले कुछ दिनो से थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम पापरी में रह रहा था । जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में थाना समोह जनपद बेगुसराय (बिहार) पुलिस से संपर्क किया गया तो जानकारी हुई कि अभियुक्त बिरजू यादव एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध थाना समोह जनपद बेगूसराय(बिहार) में हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट आदि विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है तथा इसके विरुद्ध माननीय न्यायालय बेगूसराय (बिहार) में विभिन्न आपराधिक अभियोग विचाराधीन है। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गिरफ्तारी अधिपत्र भी निर्गत किया गया है । अभियुक्त वर्ष 2013 से हत्या के मुकदमें में थाना समोह जिला बेगूसराय बिहार से फरार चल रहा था । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना समोह जनपद बेगुसराय (बिहार) पुलिस से सम्पर्क कर अवगत करा दिया गया । पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त द्वारा ने बताया गया कि वर्ष 2013 में उसके द्वारा अपने गांव के ही एक व्यक्ति मोनू यादव पुत्र सीताराम यादव की हत्या कर दी थी । जिस मुकदमे में पकडे जाने के ड़र से गांव से भागकर जनपद आगरा आ गया था तथा आगरा में कछपुरा नई आबादी पते का आधार कार्ड बनवाकर वही निवास करने लगा तथा पहले मजदूरी, ठेकेदारी आदि कार्य करता था इसके उपरान्त बाबा का भेष बनाकर मंदिरों में रहने लगा, इसी बीच नेपाल भी गया । तथा पिछले कुछ दिनों से थाना चंदपा के ग्राम पापरी के आश्रम में रह रहा था जब थाना चंदपा पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया ।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
http://is.gd/ApbsnE