Visitors have accessed this post 509 times.
सासनी : राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा आलेख लेखन कार्यशाला के ऑनलाइन आयोजन में जिले से यूपीएस समामई, में तैनात बेसिक शिक्षा विभाग के तीनों मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण तथा शिक्षण संग्रह पर आधारित शैक्षिक वीडियो मेकिंग टीम के भी सदस्य विज्ञान शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह का चयन किया गया।
मंगलवार को आयोजित आॅन लाईन कार्रशाला में की अध्यक्षता राज्य शैक्षिक तकनीकी निदेशक ललिता प्रदीप संस्थान ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर अमरेंद्र सहाय बेहरा, निदेशक एनसीईआरटी नई दिल्ली रहे। विषय विशेषज्ञ डॉ. इंदु कुमार नेशनल हेड दीक्षा कार्यक्रम एवं आईसीटी विभाग एनसीईआरटी नई दिल्ली, श्री अजीत कुमार होरो प्रोड्यूसर मीडिया प्रोडक्शन विभाग एनसीईआरटी नई दिल्ली, श्री अमरेंद्र सहाय एसआईईटी उत्तर प्रदेश रहे। मंच संचालन विनोद कुमार प्रशासनिक अधिकारी एसआईईटी लखनऊ द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने शैक्षिक वीडियो अनेकता और एकता के माध्यम से स्क्रिप्ट राइटिंग की बारीकियों के बारे में बताया। इंदु कुमार ने श्रव्य आलेख और दृश्य आलेख के बारे में विस्तृत से बताया। अजीत कुमार होरो एवं अमरेंद्र सहाय द्वारा सूचनात्मक और रचनात्मक लेखन के बारे में विस्तृत से बताया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला के बाद प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई स्क्रिप्ट के आधार पर लखनऊ में वीडियो निर्माण किया जाएगा जिनको दूरदर्शन और यूट्यूब चैनल के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप