Visitors have accessed this post 980 times.
सासनी : सासनी ब्लॉक प्रमुख पद के लिए चल रहा मतदान भारी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर ने 11 वोटों से जीत हासिल की है । बता दें कि सासनी विकासखंड पर ब्लॉक प्रमुख के पद के लिए दो दावेदार प्रत्याशी थे। जिसमें एक प्रत्याशी भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर थीं। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी दावेदार थीं। कुल 103 मत डाले गए।जिसमे 57 मत भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू को मिले। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी को 46 मत मिले।जिसमें 11 मतों से भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर ने जीत दर्ज कर अपने सर सजाया जीत का सेहरा। भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्रवधू प्रतिभा कमल माहौर की की जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान का वितरण किया। वही समर्थकों ने भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर की पुत्र वधू नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख प्रतिभा कमल माहौर का फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उनको बधाई देते हुए खुशी का इजहार किया। स्वागत करने वालों में मुकुल उपाध्याय, लालता प्रसाद माहोर, सत्येंद्र कुमार, मदन फौजी, हरिशंकर वार्ष्णेय, अभिषेक शर्मा, ध्रुव शर्मा, प्रेम सिंह कुशवाहा, आदि समर्थक मौजूद रहे।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप