Visitors have accessed this post 431 times.
हाथरस : जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन द्वारा आज हाथरस के मथुरा रोड स्थित कलेक्ट्रेट पर डीएम कार्यालय में एक ज्ञापन दिया । ज्ञापन में लिखा था कि मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में पांच आदिवासी सदस्यों को हिंदू केसरिया नाम के संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत व उसके दोस्तों और सहयोगियों ने पवन पूजा दिव्या ममता बाई रूपवती को रस्सी से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया इस घटना का किसी को पता ना चले इसलिए सुरेंद्र सिंह राजपूत व सहयोगी दोस्तों द्वारा एक 8 फीट गहरे गड्ढे में पांचो मृतक के शवों को दफना दिया शब जल्दी गल जाएं वह सड़ जाए इसलिए सभी हत्यारो ने चालाकी पूर्वक उस गड्ढे में यूरिया वह नमक आदि गलनात्मक पदार्थ डालकर सबों को दफना दिया था पूरा परिवार 47 दिन से लापता था एक पूरे परिवार को लापता होने के कारण नेमावर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया की एक साथ पूरा परिवार गायब कैसे हुआ पुलिस को शक हुआ तो जांच पड़ताल शुरू की कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तो पाया गया की हिंदू केसरिया नाम के संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत व उसके सहयोगी दोस्तों ने घटना को अंजाम दिया है यह घटना बहुत ही जघन्य और वीभत्स घटना है यह परिवार आदिवासी था पूरा परिवार मौत के घाट उतार दिया इसका आपको गंभीरता से संज्ञान में लेना चाहिए मृतक ममता बाई की पीथमपुर में रहने वाली लड़की भारती ने 13 मई को गुमशुदी दर्ज कराई 47 दिन तक परिवार को पुलिस ढूढ़ नही सकी अगर पोलिस ने सख्ती बरतकर ईमानदारी से कार्य किया होता तो शायद परिवार की जिंदगी बच सकती थी प्रथम दृष्टया देखा जाए तो पुलिस भी संदिग्ध के घेरे में आती है किसी उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराकर जो भी पुलिस कर्मी दोषी पाए जाते हैं और जो लोग इसमें दोषी हैं उनको जल्द से जल्द फास्टट्रैक में सुनवाई करके फांसी की सजा दिलाई जाए जिससे कि इस देश समाज व राष्ट्र के दुश्मनों को सबक मिल सके और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाना चाहिए जिससे कि सबका भरोसा संविधान और कानून पर पूर्ण रूप से यथावत बना रहे यही हमारे जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन की मांग है ज्ञापन के समय उपस्थित खजेन्द्र सिंह संस्थापक सदस्य जिलाध्यक्ष आलोक कुमार रवेन्द्र सोनी, एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ बॉबी प्रताप सिंह, जिला प्रभारी जिला महासचिव डॉक्टर गम्भीर सिंह , विजय देव् जिला उपाध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ब्लॉक अध्यक्ष हाथरस बबलू पत्रकार नगर मीडिया प्रभारी हाथरस डॉ जितेन्द्र कुमार विधानसभा अध्यक्ष हाथरस सुनील कुमार गौतम नगर अध्यक्ष हाथरस मुकेश कुमार नगर उपाध्यक्ष विकास कुमार नगर उपाध्यक्ष प्रताप कुमार नगर सचिव कालीचरण नगर सचिव जय प्रकाश भारती नगर उपाध्यक्ष मुगली खान नगर महासचिव विजय पाल महामंत्री वार्ड 13 सौरव सचिव वार्ड 23 तसलिम खान रानी हर्षित कुमार प्रेमी रणजीत सिंह सशी कपूर वीरेन्द्र आजाद मोहन सिंह गंगा देवी महावीर ममता देवी गीता देवी आदि मौजूद रहे ।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप