Visitors have accessed this post 429 times.
मुरसान : प्रतिदिन दूषित हो रहे वातावरण से बचाव के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत ताजपुर मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अमर सिंह एडवोकेट ने एवं पूर्व प्रधान धर्मबीर सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से रविबार को प्राथमिक विद्यालय के परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अमरसिंह ने बताया कि गांव की सार्वजनिक जगहों तथा सड़क किनारे पौधे लगाए जा रहे है । ग्राम प्रधान अमर सिंह ने कहा कि एक पेड़ से इतनी ठंडक मिलती है जितनी 10 एसी के लगातार चलने के बाद भी नहीं मिलती। एक पेड़ रोजाना चार लोगों के ऑक्सीजन की जरूरतें पूरी करता है। हमे अपने आस पास पेड़ लगाने की जरूरत है । इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मबीर सिंह , नरेंद्र सिंह, दर्शन सिंह , दीपक कुमार, पबन , मुकेश कुमार, सोनबीर , गोरब मौजूद रहे ।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप