Visitors have accessed this post 379 times.
हाथरस : सातवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के सुअवसर पर प्रतिवर्ष जनस्वास्थ्य और योग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाने वाले प्रतिस्ठित अन्तराष्ट्रीय फिटनेस आइकॉन अवार्ड हेतु योग वेलनेस सेंटर,राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय,सासनी,हाथरस में कार्यरत योगाचार्य सुमित कुमार सिंह को चयनित किया गया है।21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम में उनको यह पुरस्कार प्रदान किया गया।कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन नही किया गया।गौरतलब है योगाचार्य सुमित कुमार सिंह पिछले पंद्रह वर्ष से स्वास्थ्य और योग क्षेत्र से जुड़े हैं।उनके द्वारा पिछले पंद्रह वर्ष की स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवाओं और योगदान को देखते हुए उनको यह पुरस्कार प्रदान किया गया है।योगाचार्य सुमित कुमार सिंह वर्तमान में आयुष विभाग,उत्तर प्रदेश में योग विभाग में कार्यरत हैं।वह केंद्रीय विद्यालय संगठन में खेल और योग प्रशिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन/नैशनल योगासन स्पोर्टस फेडरेशन,खेल मंत्रालय भारत सरकार में जिला हाथरस के जिला सचिव हैं।इसके साथ ही वह इंडियन योग एसोसिएशन के वह अलीगढ़ मंडल के वह समन्वयक की जिम्मेदारी भी वह सम्भाल रहे हैं।पिछले कोरोना काल में वह निरंतर ऑफलाइन व ऑनलाइन योग प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से आमजन को वह स्वास्थ्य व योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं।उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके अस्पताल व उनके सहयोगीयों ने प्रसन्नता जाहिर कर उन्हें बधाई दी।अस्पताल प्रभारी डॉ०श्री दिनेश कुमार व डॉ०श्री मनोज कमल द्वारा उनको बधाई दी गयी।
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप