Visitors have accessed this post 567 times.

हापुड़ पुलिस अपने सराहनीय कार्य के लिए तो पहले ही प्रदेश में नाम कमा चुकी है राज्य सरकार में जनपद पुलिस की वाहवाही से जनपद पुलिस भी उत्साहित होकर दिन-प्रतिदिन क्राइम ग्राफ कम करने में लगी है SP संकल्प शर्मा के आदेशानुसार जनपद मुख्यालय स्थित कोतवाली हापुड़ द्वारा चेकिंग अभियान चलाते हुए शातिर किस्म के चोर लुटेरे व महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों को दबोचा जा रहा है वही यातायात प्रभारी भी जनपद में यातायात को सुचारु रुप देने के साथ साथ समन शुल्क भी एकत्रित कर रहे हैं यातायात पुलिस ने जहां 102 चालान करते हुए ₹45600/- संबंध शुल्क वसूला वहीं जल्दी चौकी प्रभारी सरवन गौतम ने सघन चेकिंग करते हुए चितौली मोड़ से एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है चोर के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल व एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है शातिर चोर विकास पुत्र रामकुमार जनपद मेरठ का निवासी है  कोतवाली प्रभारी महावीर चौहान से जानकारी पर उन्होंने बताया कि शातिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में घूम रहा था जिसको चौकी प्रभारी सरवन गौतम ने चेकिंग के दौरान चितौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया शातिर चोर को जेल भेजा जा रहा है

दूसरा मामला नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने का सामने आया जिसमें कोतवाल महावीर चौहान ने एक आरोपी सनी उर्फ संचित निवासी सैंथली (मुरादनगर) जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया आरोपी सनी करीब 18 दिन पहले स्कूल जाते समय नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया था परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी जिस को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल महावीर चौहान ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया आरोपी सनी उप संचित नाबालिक रिश्ते में मौसा लगता है लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है

 

INPUT – प्रमोद शर्मा