Visitors have accessed this post 329 times.
सहपऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने ग्राम-गुतहरा, ब्लाक-सहपऊ स्थित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल का निरीक्षण करने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय का संचालन योगी सरकार की शिक्षा व्यवस्था की दुर्दशा का जीता-जागता उदाहरण है | 2012 में ये विद्यालय स्वीकृत हुआ था 2016 में इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ और निर्माण कार्य हेतु पूरा पैसा 3 करोड़ 2 लाख रुपए अखिलेश सरकार में अवमुक्त हुआ था, 3 वर्ष बाद योगी सरकार ने इसे प्रारंभ किया, स्थिति ये है कि यहाँ 74 विद्यार्थियों पर एक अध्यापक है और इन महाशय के पास भी दो स्कूलों का प्रभार है, भव्य इमारत बनने के बाद भी बच्चों के बैठने की कोई सुविधा नहीं है, बजाय कुर्सी के इन्हें टाट-पट्टियों पर बैठना पड़ता है, विद्यालय के चारों तरफ गंदगी का साम्राज्य है, आवारा पशुओं एवं कुत्तों के लिए इससे अच्छा सुलभ शौचालय कोई और नहीं है |
श्री सुमन ने कहा है कि यह आवासीय विद्यालय है, एक अच्छा हॉल, 40 कमरे और उतने ही शौचालय तथा दो प्रयोगशालायें इस विद्यालय में हैं लेकिन एक भी बच्चा इस विद्यालय में नहीं रहता, विद्यालय की शिक्षा व्यवथा ने इस आवासीय विद्यालय के प्रति कोई आकर्षण ही पैदा नहीं किया, ग्रामीण अंचल में सरकार द्वारा संचालित शिक्षा का बुरा हाल है राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षा की उपेक्षा कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रही है, महापुरुषों के नाम पर बने ये विद्यालय महापुरुषों की प्रतिष्ठा और गरिमा को गिराने का काम कर रहें हैं, किसी भी संस्था का नाम महापुरुष के नाम पर रखने से उस संस्था की प्रतिष्ठा नहीं बढ़ेगी, आवश्यकता है कि उस संस्था का कामकाज आलीशान बनाया जाये | जनजीवन से जुड़े सवालों पर योगी सरकार गंभीर नहीं है, इन्होंने किसी भी विभाग की समुचित समीक्षा नहीं की जिसका परिणाम है कि आज किसी भी महकमें की हालत ठीक नहीं है | सरकार जज्बाती सवालों से नहीं, जनता की समस्याओं को दूर करने से जानी जाती है, यही किसी सरकार का उचित मुल्यांकन है | योगी सरकार हर क्षेत्र में असफल है | श्री सुमन के साथ यतेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान, कल्ला सेठ, गौरीशंकर बघेल, छोटे खां, अवनीश, बनवारी, सत्यपाल, शंकर पाल, पवन नागर आदि भी थे |
input : lalit kumar
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप