Visitors have accessed this post 503 times.
हापुड़ पुलिस द्वारा चेकों की प्रक्रिया में फेरबदल कर चैक को भुनाने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है SP संकल्प शर्मा ने बताया कि शिकायतों के आधार पर ऐसी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए एएसपी राम मोहन सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें सीओ राजेश कुमार सिंह के साथ हापुड कोतवाल महावीर चौहान SI तहजीब उल हसन दरोगा धर्मेंद्र सिंह एवं सर्विलांस टीम लगाई गई जिसने कड़ी मेहनत करते हुए करीब 2 माह पूर्व दिनांक 13/06/18 को हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक की चेक बॉक्स से राजबाला त्यागी नामक महिला का पेय अकाउंट ₹400000 का चेक चुराकर यूनाइटेड बैंक दिल्ली रोड हापुड़ में कैश करा लिया था जिसका मुकदमा शांति नगर चमरी निवासी हरीश त्यागी ने कोतवाली हापुड़ में दर्ज कराया पुलिस टीम ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपना जाल बिछाकर मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी जालसाज दानिश पुत्र सग़ीर एवं नदीम पुत्र नसीम को गिरफ्तार किया पुलिस ने अभियुक्तों से ₹400000 की धनराशि चेकों में कूट रचना के लिए प्रयुक्त पेन अन्य उपकरण व छह फर्जी ID भी बरामद की है जिनके आधार पर अभियुक्त बैंकों से चेक को को बीयरर बना कर फर्जी ID से रकम निकाल लेते थे अभियुक्तों का कहना है कि इससे पूर्व भी थाना मुरादनगर की SBI बैंक थाना खतौली की SBI बैंक थाना नौचंदी मेरठ की इलाहाबाद बैंक व अन्य बैंकों से चैक चोरी करके रकम हड़प चुके हैं लेकिन हापुड़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया
INPUT – प्रमोद शर्मा