Visitors have accessed this post 291 times.
भारतीय मंडल हाथरस जक्शन के सेक्टर मेडू एव नगला रूद के संयोजक एवं वूथअध्यक्ष ,मंडल महामंत्री द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छवि चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया एवं उनकी जीवन परिचय पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में मंडल महामंत्री महेश चंद्र वर्मा ,नामित सभासद संजीव कुमार गुप्ता (संजू बाबा ),मंडल उपाध्यक्ष रवि राजपूत, डा पंकज कुशवाहा भानु कुशवाहा, हिमांशु वर्मा आदि उपस्थित थे।