Visitors have accessed this post 673 times.

एटा : प्रदेश सरकार के कड़े निर्देशों के बाद जनपद में चल रहे बकाया विद्युत वसूली अभियान के अंतर्गत उपखंड विद्युत कार्यालय जलेसर के द्वारा 197 कनेक्शन काटे गए 2 उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई वहीं ₹423000 वसूली की गई

विद्युत उपखंड अधिकारी हरिओम सोनी ने बताया कि जब से कनेक्शन लगे हैं ₹1 विद्युत बिल का जमा न करने वाले 195 कनेक्शन काटे गए इनके विरुद्ध शीघ्र अन्य विभागीय एवं प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी वही मोहल्ला पठान में दो वक्ताओं की विद्युत काट दीगई थी पुन चेकिंग के दौरान जलती हुई पाई जाने पर दोनों उपभोक्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वही बकाया वसूली के अंतर्गत ₹423000 नगद जमा कराए गए उन्होंने बताया कि विद्युत कर्मियों की शिकायत आई है कि कुछ व्यक्ति विद्युत विभाग के नाम पर अवैध वसूली एवं दलाली कर रहे हैं इनके संबंध में व्यक्तिगत जानकारी दें ताकि के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जा सके भ्रष्टाचार में तीन लाइनमेनो के विरुद्ध पूर्व में कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट : मोहित शर्मा

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave