Visitors have accessed this post 393 times.

हाथरस : राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के ध्वजवाहक महान शिक्षाविद व राष्ट्र भक्त डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी का 68 वां बलिदान दिवस पर आज जलेसर रोड पर मनाया गया इस अवसर पर भाजपा के जनपद प्रभारी राजा वर्मा, जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, व पालिका परिषद हाथरस के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की स्मृति मे सयुक्त रूप से वृक्ष भी लगाया गया ।इस अवसर पर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा बताया गया कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा करीब चार दशक पूर्व एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना देखा था इसके लिये ही 23 जून 1953 को उन्होने अपना बलिदान दे दिया। डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवाद की विचारधारा के अग्रदूत थे। देश की एकता अखण्डता के लिये प्रतिबद्ध थे डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा अपने छोटे से जीवन काल में ही वैचारिक राजनिति के लिये बड़े अधिष्ठान चिन्ह प्रस्थापित किये। डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी द्वारा ही भारत के अभिन्न अंग जम्मू कश्मीर को पूर्ण स्वतन्त्रता एवं धारा 370 हटाये जाने की पूर्ण वकालत की एवं इस हेतु अपना बलिदान भी दे दिया। पालिका परिषद के अध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा आज के पावन पर्व पर नगर हाथरस की बहुप्रतीक्षित व्यवसायिक योजना जलेसर रोड स्थित फुटकर मार्केट का विधिवत शिलान्यास भी किया गया। पालिका अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह बहुप्रतीक्षित योजना जोकि कई वर्षों से लटकी पड़ी थी अब तेज गति पकड़ गयी है इस योजना के अंतर्गत 133 दुकानों का निर्माण इस प्रकार कराया जायेगा कि पार्किंग,पार्क व अन्य समस्त जनसुविधाएंे इस व्यसायिक फुटकर मार्केंट में उपलब्ध रहेगी। इन दुकानों का ई-नीलामी पद्धति से किया जायेगा तथा प्रयास होगा कि इस स्थान पर एक भव्य व समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सुसज्जित फुटकर मार्केंट का निर्माण हो। इस मार्केंट को डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की स्मृति में उन्ही को समर्पित किया जायेगा। इस अवसर पर पालिका परिषद, हाथरस के अधिशासी अधिकारी डाॅ0विवेकानन्द, सहायक अभियंता सिविल डम्बर सिंह, अवर अभियंता महेश चन्द्र, सुनील पाठक, श्री सुशील मोहन, आशीष अस्थाना, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी मोहन पंडित, मोहित पंडित, अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, दिनेश शर्मा, ताराचन्द्र महेश्वरी , पालिका के सभासगणों में अशोक गोला, विमल दीक्षित, प्रमोद शर्मा,उमेश कुमारी, नरेन्द्र वंसल, नरायणलाल, प्रदीप शर्मा, विशाल दीक्षित, संजय सक्सैना, आदि एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave