Visitors have accessed this post 578 times.

हाथरस : कोरोना महामारी के बीच आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इस साल योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ रखी गई है । जो कि शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है । कोरोना महामारी के चलते इस बार योग दिवस के मौके पर ज्यादातर कार्यक्रम वर्चुअली तरीके से आयोजित हो रहे हैं योग भारत की देन है, इसमें कोई दो राय नहीं है । योग एक ऐसा वरदान है जो अगर जिंदगी में आत्मसात कर लिया जाए तो इंसान स्वस्थ्य रहने के साथ सकारात्मक ऊर्जा से भर उठता है ।योग एक ऐसा विज्ञान है जो इंसान को मानसिक शारीरिक और भावनात्मक तौर पर मजबूत बनाता है । आधुनिक युग में तनाव और चिंता को कम करने के लिए योग रामबाण साबित है । कहा जाता है कि’ करो योग रहो निरोग’ इस सिर्फ स्लोगन नहीं है बल्कि कई मायनों में हकीकत भी है । देश एवं प्रदेश भर में आज अंतरराष्ट्रीय योगदिवस मनाया जा रहा हैं । जनपद हाथरस में शहर भर के साथ -साथ कस्बों एवं गांव देहात में भी योगदिवस मनाया जा रहा हैं । भाजपा नेत्री संध्या आर्य ने अपने घर पर ही परिवार के साथ मिलकर योग किया । इस दौरान टीवी30इंडिया से बातचीत में संध्या आर्य ने बताया कि योग तन के अलावा मन की भी शांति देता है। योग के कई आसन व ध्यान आपके विचारों को नियंत्रित कर संतुलित कर देते हैं जिससे मन शांत रहने लगता है। हम सभी को योग जरूर करना चाहिए । वही मुरसान क्षेत्र के गांव ताजपुर में ग्राम प्रधान अमर सिंह ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया । ग्राम प्रधान अमर सिंह एडवोकेट ने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के प्रथमिक विद्यालय के प्रांगड़ में योग किया । हरियाणावी इंड्रस्टी के जाने माने ऐक्टर व सिंगर बिंदर दनोदा ने भी अपने घर पर ही योग किया ।

इनपुट : ब्रजमोहन ठेनुआ

sasni new wave