Visitors have accessed this post 315 times.

हाथरस ब्लाक के गाँव लाढपुर में स्थित श्रीमती अंगूरी देवी नवीन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन द्वारा निरीक्षण किया। इस स्वास्थ केंद्र का शुभारंभ 2000 में हुआ था और श्रीमती अंगूरी देवी ने लगभग एक एकड़ जमीन स्वास्थ विभाग को दान में देकर ये स्वास्थ केंद्र बनवाया था। लगता ये है कि जब से ये केंद्र बना है न तो यहाँ सफाई की समुचित व्यवस्था है, शौचालय गंदे पड़े है और उनमे ताले लगे हुए हैं। हालाँकि स्वास्थ केंद्र में जल आपूर्ति के नाम पर यहाँ एक टंकी भी बनी हुयी है, लेकिन उससे कभी भी स्वास्थ केंद्र में जल आपूर्ति नहीं हुयी है। स्वास्थ केंद्र की दीवारे और बाउंड्री टूटी पड़ी है और कभी भी स्वास्थ विभाग के आला अफसरो ने यहाँ झांक नही देखा कि हमारा कोई स्वास्थ केंद्र लाढपुर में भी संचालित है। सफाई के नाम पर कोई सफाई कर्मचारी हाथरस से यहाँ आते तो हैं लेकिन कभी कभा स्वास्थ केंद्र परिसर में हैण्ड पम्प तो लगे हैं लेकिन छोटी- मोटी तकनीकी कमियों के कारण ये हैंडपंप ख़राब पड़े हैं। अच्छी बात ये है कि नये ग्राम प्रधान कृष्ण गोपाल माहौर ने व्यक्तिगत सफाई एवं हैण्ड पम्पो की मरमत का कार्य जरुर कराया है। समाचार पत्रों से जानकारी मिली है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों को गोद लेने का कार्य कर रहें हैं। असल और बुनियादी सवाल ये है कि सतही तौर पर कुछ करने से स्वास्थ केन्द्रों के हालत नही बदलेंगे, जरुरत ये है कि इन केन्द्रों पर नियमित रूप से डॉक्टर और स्वास्थ कर्मी तैनात रहें । उनकी सेवाओं से जनता में विश्वास पैदा हो कि यदि आम आदमी की सेहत ख़राब हो जाएगी तो लाढपुर स्वास्थ केंन्द्र में उसका उचित उपचार होगा। सच्चाई ये है कि शुरू में लाढपुर में जब स्वास्थ केंद्र बना था तब यहाँ गर्भवती महिलायों के प्रसव की व्यवथा थीं, अब अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ कर यहाँ के स्वास्थ कर्मी गर्भवती महिलाओं को हाथरस भेज देते हैं। अब्बल तो हमारे देश में लोगों के स्वास्थ पर बजट आवंटित है वही बहुत कम है, उस पर भी आवंटित धन का सदुपयोग नहीं होता। अच्छा ये हो वजाय लफ्फाजी करने के ग्रामीण स्वष्ट सेवाओं को की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने का काम ईमानदारी से चाहिए।
निरीक्षण के समय श्री सुमन के साथ चौधरी विजेंद्र सिंह, प्रधान कृष्ण गोपाल माहोर, पूर्व प्रधानाचार्य फ़ौरन सिंह , ओंकार सिंह समाजवादी पार्टी नेता भगवान सिंह माहोर , नत्थी लाल , पूर्व प्रधान चौधरी हरनारायण, अशोक कुमार, जगदीश, सतेन्द्र कुमार, शंकर पाल, पवन आदि लोग उपस्थिति रहे है

इनपुट : धर्मेन्द्र कुमार

यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास 

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave