Visitors have accessed this post 787 times.
सहपऊ:- कस्बे से धर्मशाला चौराहा मार्ग के मध्य गोपाल भाटिया का तेल स्पेलर व अनाज खरीदने का कारोबार हैं। गत रविवार की रात्रि 10:30 बजे दो गाड़ियों से छः पत्रकार बनकर आये युवको ने उक्त व्यापारी से चावल खरीदने की बात कहकर डी एम ,एस डी एम व डी एस ओ आदि के द्वारा कार्यवाही की बात कहकर पचास हज़ार रुपये की चौथ मांगी।जब व्यापारी व उसकी पत्नी ने कहा कि हम कोई चावल का कार्य नही करते हैं तो डराने धमकाने लगे। इसी बात को लेकर भिंड़त हो गयी और हाथ पाई।होने लगी। उसने पुलिस बुलाने को कहा तो उपरोक्त लोग धमकी देते हुए वहाँ से भाग खड़े हुए।सुबह होने पर व्यापारी के पुत्र शुभम वार्ष्णेय पुत्र गोपाल वार्ष्णेय निवासी धर्मशाला चौराहा सहपऊ ने उक्त घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर देते हुए कहाँ कि उक्त लोगो पूर्व में कई बार मेरे मकान व दुकान पर आकर मेरे पिता को डरा धमका कर छापा मारने की कार्यवाही के नाम पर अवैध बसूली कर ले गये। पूर्व में पाँच हज़ार रुपये ले जाने की बात का उल्लेख तहरीर में करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। रविवार की रात्रि में आये युवकों द्वारा चौथ बसूली की उक्त घटना सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई। समाचार लिखे जाने तक मुक़द्दमा पंजीकृत नही हुआ है। इस सम्बध में उक्त व्यापारी की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दे दिये गये हैं। जांचोपरांत कार्यवाही कर शीघ्र ही ऐसे अवैध बसूली करने वालो की गिरफ्तारी की जायेगी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहपऊ मनोज कुमार
input : lalit kumar
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप