Visitors have accessed this post 708 times.
हाथरस : हाथरस शहर में तापमान दिनों दिन बढ़ रहा है। वहीं गर्म हवाओं ने विकराल रूप ले लिया है। इसका असर शहर के लोगों पर भी दिख रहा है। हाथरस में दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है। वहीं गर्मी बढ़ने और तापमान में बढ़ोतरी होने के कारण लोग भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। अगर बात करे ग्रामीण इलाकों की तो ग्रामीण इलाके में हरे-भरे खेत ग्रामीणों को सुकुन दे रहे हैं। हाथरस के आगरा रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर तो गर्मी के कारण सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया । यहां काफी देर तक बसे खाली खड़ी हुई नजर आई ।
बता दें कि दोपहर के 2:00 बजे करीब तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा । आज सुबह 10 बजे करीब तो हवा लू के रूप में चलना शुरू हो गई वहीं दोपहर में यह तापमान दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। रात्रि के समय भी काफी गर्मी रहती हैं गर्मी के समय में बिजली की काफी ज्यादा कटौती होती हैं । जिसके लोगो को काफी समस्या झेलनी पड़ती हैं
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी देखे : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप