Visitors have accessed this post 440 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल के निर्देशन में कोविड-19 महामारी के लगातार बढते संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम बचाव हेतु वृहद स्तर पर अभियान चलाकर अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के थाना विभिन्न कार्यालय बैंक न्यायालय मुख्य स्थानों आदि पर विशेष अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । अग्निशमन विभाग की टीमों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है । वृहद स्तर पर अग्निशमन विभाग की टीमो द्वारा कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु सोडियम हाइड्रोक्लोराइड के घोल से जनपद के विभिन्न स्थानो ग्राम बघराया थाना हाथरस .ग्राम पुन्नेर थाना हाथरस जं0 . ग्राम कैलोरा थाना हाथरस जंक्शन . ग्राम देवीनगर थाना हाथरस जंक्शन . ग्राम वाहनपुर थाना हाथरस जंक्शन . ग्राम महौ हाथरस जंक्शन . जे0पी0 हास्पीटल कोविड-19 एल 1 सिकन्द्राराऊ . कोतवाली सिकन्द्राराऊ . कार्यालय क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ . तहसील सिकन्द्राराऊ . न्यायालय सिविल जज सिकन्द्राराऊ . मौहल्ला लाला का नगला सिकन्द्राराऊ . ईदगाह सिकन्द्राराऊ . पंत चौराहा सिकन्द्राराऊ . एस0बी0आई0 सिकन्द्राराऊ . नगर पालिका परिषद सिकन्द्राराऊ . जी0टी0 रोड वाइन शॉप सिकन्द्राराऊ . बैक आफ बडौदा सिकन्द्राराऊ . कैनरा बैंक सिकन्द्राराऊ . सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्द्राराऊ . एल0आई0सी0 ऑफिस सिकन्द्राराऊ . आर्यन पैथोलॉजी सेन्टर सिकन्द्राराऊ . बैंक आफ इण्डिया सिकन्द्राराऊ. हाथरस रोड सिकन्द्राराऊ . मौ0 जयदेव नगर सिकन्द्राराऊ . इण्डियन ऑयल पैट्रोल पम्प सि0राऊ . राजकीय हाम्योपेथिक सेन्टर सिकन्द्राराऊ आदि स्थानों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फायर सर्विस वाहनों से सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया । इसके साथ ही लोगो से अपील की जा रही है कि अपने घरों एवं आसपास सफाई रखे जिससे कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें, कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे, हाथो को नियमित रूप से साबुन, हैण्डवास, सैनेटाईजर से साफ करते रहें I बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले I जनपद में जारी कोरोना कर्फ्यू का शतप्रतिशत पालन करें ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : हाथरस के NINE to 9 बाजार में क्या है खास
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप