Visitors have accessed this post 939 times.
सिकंदराराऊ (हाथरस) : किसान मजदूर संगठन की एक आवश्यक बैठक सोसल डिस्टेंस के साथ कासगंज रोड स्थित श्री जीवनी गार्डन पर की गई , जिसमें जिलाध्यक्ष निशान्त चौहान ने कहा कि दुग्ध संघ अलीगढ़ पराग डेरी ने हाथरस व अलीगढ़ जिले के किसानों द्वारा खरीदे हुए दूध का पिछले 21 अप्रेल से भुगतान नही किया है जिससे दुग्ध उत्पादको को भुखमरी के कगार पर ला दिया है दुग्ध उत्पादकों के पास पशुओं के खिलाने के लिए चारे की भी व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण सैकड़ों किसान परिवार कोरोना जैसी महामारी में भुखमरी की कगार पर हैं । दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ अलीगढ़ कार्यालय के किसान व सचिव चक्कर काट काट कर परेशान हैं, किंतु दुग्ध उत्पादक संघ अलीगढ़ द्वारा किसानों को अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया है , श्री चौहान ने कहा कि अति शीघ्र ही दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा किसानों के बकाया दूध का भुगतान नही किया गया तो दुग्ध उत्पादक संघ अलीगढ़ के कार्यालय के बाहर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा । बैठक में सुशील राघव, चरण सिंह, सूरजपाल, राहुल, भूरे सिंह ,भोले ठाकुर, पवन चौहान, पुष्पेंद्र पुंढीर आदि लोग उपस्थित रहे ।
इनपुट : व्यूरो रिपोर्ट
अपने क्षेत्र की ख़बरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA ऐप – http://is.gd/ApbsnE