Visitors have accessed this post 463 times.
सासनी : कोरोना वायरस को लेकर कस्बा के मोहल्ला दाऊजी में स्थित गौरव दीक्षित के आवास पर हवन यज्ञ कर भगवान श्री सत्यनारायण कथा का अयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने हवन यज्ञ में आहूतियां दी और कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
बुधवार को भगवान श्री सत्यनारायण कथा के दौरान पं. संजय शर्मा ने बताया कि भगवान सत्यनारायण सत्य है। और सत्य के मार्ग पर चलने वालों को थोडी परेशानी का सामना करना पडता हैं मगर उनकी पहचान उज्वल हीरे की तरह हो जाती है। उन्होंने बताया कि भगवान सत्यनारायण की शरण में वाले दूसरों को शरण देने वाले बन जाते है। उन्हें कोई पाप छू तक नहीं सकता। इसी प्रकार कोरोना वायरस भी तमाम जघन्य अपराधों का परिणाम है। आज हम तमाम तरीकों से झूठ बोलते है, जिसके परिणाम स्वरूप हमारे मुख से निकले हुए शब्द वायुमंडल में प्रवेश कर प्रकृति को दूषित करते है, जिससे प्रकृति से हमें हमारा किया ही वापस मिलता है। उन्होंने कहा कि ईश्वर स्मरण और बचाव ही कोरोना महामारी से बचने का एक मात्र उपाय है। इस दौरान प्रशांत दीक्षित, गिरजेश दीक्षित, गौरव दीक्षित, वीना दीक्षित, माधुरी दीक्षित, अंकित सिंघल, संध्या सिंघल, अवशनी पाराशर, पूर्व चेयरमैन चित्रा वाष्र्णेय, आदि मौजूद थे।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप