Visitors have accessed this post 453 times.

सादाबाद : थाना सहपऊ पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा मात्र 48 घण्टे में सरिया लूट की घटना का सफल अनावरण, घटना में शामिल 03 लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूटा गया 12 टन सरिया, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों कार , एक ट्रक एवं अवैध-असलाह कारतूस
थाना सहपऊ पर वादी धीरजवीर पुत्र नाहर सिंह निवासी सेन्ट्रल पार्क थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ द्वारा तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि मेरी गाड़ी(ट्रक) सरिया लोड कर सप्लाई हेतु अलीगढ से फरुखाबाद जा रही थी। तभी गाड़ी (ट्रक) ड्राईवर द्वारा बताया गया कि क्वार्सी बाईपास अलीगढ के पास काली स्कोर्पियो सवार कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा ट्रक पर चढ़कर उसको बंधक बना लिया गया तथा रास्ते मे ट्रक से सरिया उतारकर उसको बंधा हुआ थाना सहपऊ क्षेत्र में छोड़ गये। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना सहपऊ पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमों का गठन कर घटना के सफल अनावरण एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में अथक प्रयासोपरान्त थाना सहपऊ पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मात्र 48 घण्टे में ट्रक ड्राईवर को बंधक बनाकर सरिया लूट की हुई घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । जिनके कब्जे से लूटी गई 12 टन सरिया, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियों कार (UP 14 AL 3141) , एक ट्रक नम्बर UP81 BT 2760 तथा 03 अवैध तमंचे 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सहपऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तथा उक्त घटना में प्रकाश में आये अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमे सक्रिय है, शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु ₹25000/- रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा*

इनपुट : रंजीत कुमार

यह भी पढ़े : सलमान खान की फिल्म राधे का रिलीज होने के बाद कैसा रहा परफॉर्मेंस

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave