Visitors have accessed this post 468 times.

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में अवैध शराब का काला कारोबार बहुत फल फूल रहा है जिले में अरुणाचल और हरियाणा ब्रांड की शराब की तस्करी भी बढ़ गई।बिजनौर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक से 325 पेटी अवैध शराब बरामद की है। जिसकी कीमत तक़रीबन 7 लाख रूपये के करीब बताई जा रही है। 2 शराब तश्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है,  जिले की आबकारी टीम की नाक के नीचे लगातार अवैध शराब का अवैध कारोबार जहा फलफूल रहा है। तो वही पर विभाग को शराब माफिया मोटी रकम देकर इस अवैध शराब के खेल को खुलेआम खेल रहे है। बिजनौर के थाना शहर कोतवाली के इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ कल रात गस्त पर निकले थे।गस्त के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब शराब माफिया मिनी ट्रक से 2 कारो में शराब की पेटी ट्रांसफर कर रहे थे।शराब माफियाओ रवि और प्रवेन्द्र  ने पुलिस को देखकर फायर कर दिया ।जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी शराब तस्करो पर फायर किया।जिसमें सभी तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।पुलिस ने कार से 25 पेटी और मिनी ट्रक से 300 पेटी शराब बरामद की है।पुलिस इस शराब की कीमत 7 लाख रुपये बता रही है। शासन के आदेश पर अवैध शराब को पकड़ने का अभियान चल रहा है। इस शराब के काले कारोबार में लगे शराब माफियाओ ओर आबकारी विभाग की मिली भगत के चलते शराब का कारोबार जिले में फलफूल रहा है।

 

रिपोर्ट – शारिक ज़ैदी