Visitors have accessed this post 414 times.
सासनी : विज्ञान क्लब द्वारा अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित करके राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन सामान्य ज्ञान, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंच का संचालन सासनी विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह एवं सह समन्वयक डॉ सतना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शेलेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब एटा एवं सासनी विज्ञान क्लब की तमिलनाडु शाखा की सह समन्वयक प्रेया सुरेशकुमार तथा छत्तीसगढ़ शाखा के सह समन्वयक गया राम धुर्व रहे। सर्वप्रथम विख्यात पर्यावरणविद् और चिपको आंदोलन के प्रणेता पद्मविभूषण श्री सुंदरलाल बहुगुणा जी के आकस्मिक निधन पर उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों का वर्णन करते हुए उन्हें श्रद्दा सुमन अर्पित किए गए। मुख्य अतिथि गुप्ता जी ने बताया कि किसी क्षेत्र विशेष में सजीव प्राणियों की विविधता को जैवविविधता कहते हैं। जिन स्थानों पर अधिक गर्मी तथा अधिक वर्षा होती है वहां जैव विविधता अधिक पाई जाती है जैसे भारत का पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय क्षेत्र। कार्यक्रम के संयोजक डॉ पुष्पेन्द्र सिंह ने जैव विविधता के संरक्षण हेतु दोनों विधियों स्वस्थान पद्धति एवं बाह्यस्थान पद्धति को विस्तृत में समझाया। डॉ सतना ने बताया कि शाकाहार भोजन को हमें प्राथमिकता देनी चाहिए यह भी जैव विविधता को रोकने का एक तरीका है। ऑनलाइन भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रतिभागियों अभिमन्यु, अर्चना कुरील लखनऊ, एस सहाना कोयम्बटूर, मेलेश कुमार चेन्नई, स्नेहा गाज़ियाबाद, संजय, साधना तमिलनाडु, शिवानी विश्वकर्मा आज़मगढ़, पिंटू सिंघरखिया गुजरात, विमर्श शुक्ला भोपाल, एस लक्षन, एस रुद्दीदा तमिलनाडु, छाया पांचाल महाराष्ट्र, चित्रा सिंह अलीगढ़, सयूब, अंश कुमार दिल्ली, मुनेश कुमार अलीगढ़ी दिल्ली, तेजस्व यादवेन्दु आगरा, डोली राजपूत, आदित्य प्रताप सिंह, भुवनेश प्रताप सिंह, सेजल गौतम, अदिति सिंह हाथरस आदि को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में टेक्निकल सहयोग रणजीत सिंह, अतुल गौतम, राहुल सागर, राजेन्द्र लवानियां, आलोक भारती, अभेन्द्र सिंह, राजकुमारी उपाध्याय, कल्पना गोड़, बबली तिवारी, डोली, गजरी गुप्ता, शैलेश, विम्मी वर्मा व सुजाता का रहा।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी पढ़े : थायराइड को कम करने के लिए अपनाएं यह तरीके
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप