Visitors have accessed this post 471 times.
हाथरस : देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज हाथरस जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक स्तर से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिसमें आज पुण्यतिथि कार्यक्रम को सेवा कार्य में समर्पित किया गया पूरे हाथरस जनपद में मास्क सैनिटाइजर भोजन फल चाय बिस्कुट एवं सैनिटाइजेशन का काम किया गया । जिला अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने बताया के पूरे जनपद में आज हर ब्लाक पर हर न्याय पंचायत पर राजीव गांधी को नमन किया गया है । राजीव गांधी ने देश की सच्ची सेवा की अठारह वर्ष की उम्र में युवाओं को मतदान का अधिकार दिया संचार क्रांति पंचायती राज से लेकर इकीसवीं शताब्दी में ले जाने का कार्य राजीव गांधी ने किया आज पूरे जिले में सेवा कार्य में कांग्रेसियों ने सहभागिता की जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य सर्वप्रथम मुरसान ब्लाक पर गांव कुँवपुर में पहुंचे । जहां राजीव गांधी को नमन करने के उपरांत जो लोग घरों में बीमार है उन परिवारों को भोजन दिया । तथा मास्क के वितरण किए वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया । उसके उपरांत हाथरस ब्लॉक पर गांव नगला खान एवं जैन गढ़ी पहुंचकर राजीव गाँधी को नमन किया मास्क वितरण किए अपना घर आश्रम में जहां शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोग रहते हैं उन लोगो की भोजन सेवा की बिस्किट वितरण किए मास्क वितरण किए उसके बाद सादाबाद नगर में कार्यालय पहुंचकर राजीव गांधी को नमन किया । साथ ही विचार एवं काव्य गोष्ठी में भाग लिया और सादाबाद नगर की सड़कों पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया ।साथ ही मास्क वितरण किए कार्यक्रम में महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बीना गुप्ता एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष काजल चौधरी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पिंटू खटीक, विष्णु कुमार ,उदल सिंह, लाखन सिंह ,सुभाष बहेलिया ,श्रीमती रामा देवी ,नवल नरूला पंडित , जितेंद्र गौतम एडवोकेट , पंडित अनुज शर्मा, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मथुरा प्रसाद , जैनुद्दीन जैन एडवोकेट , सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव जगत रावत ,सोशल मीडिया के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र उपाध्याय ,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप