Visitors have accessed this post 358 times.
हाथरस के सांसद राजवीर दिलेर ने आज सासनी क्षेत्र के गांव ततारपुर और नगला लोका में अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के परिवारों को निशुल्क राशन वितरण किया। इसी के साथ ही राशन लेने आए लोगों से सांसद राजवीर दिलेर ने पूछा कि कोटेदार द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा । इस दौरान राशन लेने आये राशन धारकों ने बताया कि यह राशन हमे निशुल्क मिला है । इसके बाद सांसद ने स्वयं कोटेदारों के नापतोल करने वाले कांटे की भी जांच की जिसमें राशन का वजन पूरा पाया गया सांसद ने आए हुए लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय सुरक्षित रहने का आग्रह करते हुए बताया कि तीन महीने तक आपको फ्री में राशन मिलेगा जिसका कोई भी शुल्क नही देना है आपको । अगर पूरे जनपद में कोई भी कोटेदार या कोई अन्य व्यक्ति फ्री योजना के तहत राशन का कोई भी शुल्क मांगता है तो मुझे तुरंत सूचना दें ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कराई जाएगी । गांव ततारपुर में आज 50 राशन धारकों और नगला लोका 35 राशन धारकों को सांसद द्वारा राशन वितरित कराया गया है । सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अब अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को तीन महीने तक प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं तथा दो किलो चावल निःशुल्क योजनाओं के तहत यह वितरित किया गया है । केंद्र सरकार का प्रदेश सरकार इस कोरोना काल में हर वर्ग का ध्यान रखते हुए कार्य कर रही है और इसी का यह नतीजा है कि यह योजना गरीब और असहाय लोगों के लिए बहुत ही कल्याणकारी योजना साबित हो रही है । जिसमें के बिना शुल्क दिए यह राशन निशुल्क मिलता रहेगा । इस दौरान सप्लाई स्पेक्टर सुरेंद्र यादव , पूर्ति अधिकारी सरिता, सासनी के सभी बूथ अध्यक्ष व शामिल रहे
इनपुट : बृजमोहन ठैनुआ
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप