Visitors have accessed this post 654 times.
फोटो शेयरिंग सोशल एप Instagram ने हाल ही में कई अपडेट्स और नए फीचर्स लॉन्च किए। इसी तरह अब एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो उसके करोड़ों यूजर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
Instagram ने एक क्वेश्चंस अपडेट को लॉन्च किया है। इस फीचर के बाद यूजर्स की किसी स्टोरी के बाद क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं। यह फीचर वहीं, उपलब्ध होगा जहां स्लाइडर्स, जीआईएफ, स्टीकर्स आदि मौजूद होते हैं।
यूजर्स क्वेश्चन टैग पर क्लिक करके सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा स्टीकर को एडिट भी किया जा सकेगा और दूसरे कलर का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। वहीं, अगर टैक्स्ट के स्टाइल को भी बदल सकेंगे।
जब आप अपनी स्टोरीज पर क्वेश्चन जोड़ देंगे तो फिर अन्य यूजर्स उसपर रिस्पॉन्स दे सकेंगे। बता दें कि इस फीचर की शुरुआत आईओएस और एंड्रॉयड दोनों पर ही हो चुकी है। वहीं, इस फीचर के लॉन्च होने की खबर पिछले सप्ताह सामने आई थी।
Input riya