Visitors have accessed this post 781 times.
राजस्थान : अपने ही गुरुकुल की नाबालिग छात्रा से यौन दुराचार के मामले में सजायाफ्ता कथावाचक आसाराम की बुधवार को तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद पुलिस जाब्ते के साथ आसाराम को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया था। इसके बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि भी हुई । लगभग 24 घंटों के अंतराल के बाद शुक्रवार रात को आसाराम को गांधी अस्पताल से एम्स शिफ्ट किया गया है। हालांकि इस संबंध में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है । आसाराम पिछले कई वर्षों से जोधपुर के केंद्रीय कारागृह में बंद है। पहले वह विचाराधीन बंदी था लेकिन यौन शोषण के आरोप साबित होने के बाद वह जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा भुगत रहा है। वहीं कुछ मामले अभी विचाराधीन है। आसाराम की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलते ही । अस्पताल के बाहर समर्थक पहुँच गए आसाराम की तबीयत बिगड़ने के साथ उन्हें जेल से गांधी अस्पताल लाने की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक जोधपुर के गांधी अस्पताल क्षेत्र के आसपास देखे गए और समर्थकों ने अस्पताल में प्रवेश करने का प्रयास भी किया जहां पुलिस ने 2 महिलाओं को हिरासत में भी लिया इसके बावजूद बड़ी संख्या में आसाराम के समर्थक उनकी एक झलक पाने के लिए अस्पताल में जाते देखे गए जिनको पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा हटाया गया। बहराल आसाराम का गांधी अस्पताल में उपचार जारी है ।
यह भी पढ़े : ऑक्सीजन की कमी महसूस होने पर,अपनाएं यह कुछ टिप्स
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप