Visitors have accessed this post 1584 times.
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), पटना ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर रिक्तियां घोषित की हैं। कुल 16 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी। ये सभी नियुक्तियां अलग-अलग विभागों के लिए एक वर्ष के अनुबंध के आधार पर की जाएंगी। इन पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 09 जुलाई 2018 को किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार है :
असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 16 (अनारक्षित-06)
विभागवार रिक्तियों का वर्गीकरण :
फार्माकोलॉजी, पद : 01
ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एंड ब्लड बैंक, पद : 02
नेफ्रोलॉजी, पद : 01
एंड्रोकिनोलॉजी एंड मेटाबोलिज्म, पद : 01
नियोनेटोलॉजी, पद : 02
न्यूक्लियर मेडिसन, पद : 02
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01
सर्जिकल गेस्ट्रोएंटोलॉजी, पद : 01
डर्मेटोलॉजी, पद : 02
मेडिकल ऑन्कोलॉजी एंड हेमाटोलॉजी, पद : 01
ईएनटी, पद : 01
यूरोलॉजी, पद : 01
योग्यता (उपरोक्त सभी) : उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ संबंधित विषय में एमडी/एमस की डिग्री प्राप्त हो।
– इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में टीचिंग/रिसर्च का तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतन : 1,00,000 रुपये प्रतिमाह।
आयु सीमा : अधिकतम 50 वर्ष। आयु सीमा में एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवार का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– इच्छुक उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट www.aiimspatna.org पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर नीचे की ओर दिखाई दे रहे जॉब्स ऑप्शन को क्लिक करें।
– अब नया वेबपेज खुल जाएगा। इस पर एडवरटाइजमेंट सेक्शन में क्लिक करना होगा।
– क्लिक करने पर नया पेज खुल जाएगा। नये पेज पर एडवरटाइजमेंट नंबर AIIMS/Pat/CONTRACT FAC/2018/02 के आगे डाउनलोड सेक्शन में दिख रहे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
– ऐसा करने पर रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
– इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न है। इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल लें।
– अब आवेदन पत्र को पूरा भरें और मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियां संलग्न करें।
– इसके बाद इसे लेकर निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हों।
– ध्यान रहे इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार को मांगे गए प्रमाण पत्रों की मूलप्रतियों को भी लेकर जाना होगा।
यहां होगा इंटरव्यू :
समिति कक्ष, डायरेक्टर ऑफिस के पास, एम्स, नई दिल्ली
महत्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 09 जुलाई 2018 (सुबह 9 बजे)
अधिक जानकारी यहां :
वेबसाइट : www.aiimspatna.org
Input riya