Visitors have accessed this post 524 times.

सासनी : वैश्विक महामारी कोरोना ने कितने ही लोगों को असमय काल के गाल में भे दिया हैं वहीं चुनाव ड्यूटी के दौरान वायरसग्रस्त हुए शिक्षकों को भी इस महामारी ने असमय काल के गाल में भेज दिया है। इससे बचने का एकमात्र उपाय सिर्फ सावधानी है।
प्रेसवार्ता के दौरान दूरभाष पर यह जानकारी देते हुए के एल जैन इंटर कालेज कृषि अध्यापक धर्मेन्द्र यदुवंशी ने बताया कि कोरोना महामारी का एकमात्र उपाय सावधानी से रहना है। उन्होंने बताया कि एक ओर लाॅक डाउन और दूसरी ओर सभी शिक्षण संस्थानों के बंद होने के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है, वहीं विभन्न प्रकार की ड्यूटियों में जाने पर शिक्षक असमय अपने परिवारों को विलखता छोड गये है। इससे बचने के लिए स्वच्छता एवं उचित दूरी तथा फेसमास्क के अलावा प्रातःकाल में बगीचे में भ्रमण एवं योगाभ्यास अवश्य करें। जिससे शरीर की इम्युनिटी और रक्तदाब सही बना रहे। यदि हमारे शरीर का रक्तदाब और रक्तचाप सही बना रहेगा तो निश्चत हैं कि हम कोरोना जैसी महामारी पर शीघ्र ही विजय प्राप्त कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज हमारी धरती वृक्ष़्ा विहीन हो रही है, यदि हम पौधारोपण करते हैं तो धरती को हरा-भरा तो करेंगे ही साथ ही पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा भी कर सकेंगे। क्योंकि वृक्ष नहीं होंगे तो पर्यावरण में आॅक्सीजन का शून्य और जनहानि होना स्वाभाविक है।

इनपुट : आविद हुसैन

यह भी पढ़े : जाने अक्षय के डेब्यू के वक्त कितनी साल की थी यह एक्ट्रेस

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave